चंबा, 2 सितंबर : उपमंडल चुराह के तीसा पुल के समीप एक पिकअप गाड़ी गहरी खाई में जा गिरी। हादसा बुधवार देर रात हुआ। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस टीम सुबह मौके पर पहुंच गई है।
बताया जा रहा है कि गाड़ी में चालक सहित एक अन्य युवक भी सवार है। जो फिलहाल लापता है। पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है। चालक गाड़ी लेकर अपने घर की ओर जा रहा था। इसी दौरान गाड़ी तीसा पुल के समीप खाई में लुढ़की। गाड़ी कलूंडा निवासी गुलाम रसूल की बताई जा रही है।
बता दें कि इससे पहले चंबा में ही एक गाड़ी अनियंत्रित होकर डैम में जा गिरी थी, जिसमें 2 लोग सवार थे। इस हादसे में एक व्यक्ति का शव बरामद हो चुका है, जबकि 1 अभी भी लापता है।