नाहन, 30 अगस्त: शहर की सैरगाह विला राउंड के प्रवेश द्वार पर हर रोज हजारों लीटर पानी व्यर्थ बह जाता है। ऐसा हो ही नहीं सकता, विभाग को इसकी खबर न हो, क्योंकि जलशक्ति विभाग के एससी का कार्यालय भी नजदीक है, साथ ही लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता के कार्यालय के तो सामने रोजाना ही ऐसा हो रहा है।
इस सैरगाह में घूमने वाले लोग अब विभाग पर तंज भी कसने लगे हैं। नियमित तौर पर विला राउंड को जाने वाले लोगों का कहना है कि जब इतनी मात्रा में पानी रोजाना बहना ही है, तो क्यों न गेट के नजदीक एक तालाब ही बना दिया जाए, जिससे सैरगाह की खूबसूरती भी बढ़ जाएगी, साथ ही मछली पालन भी खूब किया जा सकता है। प्रतिदिन पानी बहने से आसपास के घरों की रिटेनिंग वाॅल से भी पानी निकलना शुरू हो गया है।
गौरतलब है कि पानी की बर्बादी ठीक उपायुक्त कार्यालय के नीचे हो रही है। लोगों का कहना है कि विभाग को पता भी है, लेकिन कोई कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई जा रही। लीकेज शहर की पेयजल व्यवस्था को लेकर बिछाई गई नई पाइपों से हो रही है। बता दें कि हाल ही में शहीद स्मारक के सामने भी सड़क को फाड़ कर जलधारा निकल आई थी। कई फुट उंचा फव्वारा फूट पड़ा था। लोगों का कहना है कि मुख्य सड़कों पर लीकेज को ठीक करवाने के लिए विभाग तुरंत एक्शन में आ जाता है। लेकिन ऐसी जगहों को नजर अंदाज कर देता है, जहां ट्रैफिक व आवाजाही ज्यादा नहीं होती।
फिलहाल जलशक्ति विभाग के अधिकारियों की टिप्पणी नहीं मिली है। बहरहाल, उम्मीद की जानी चाहिए कि जल्द ही इस मामले में विभाग हरकत में आएगा। दीगर है कि ददाहू उठाउ पेयजल योजना के शुरू होने से पहले ऐसे दावे किए जाते रहे हैं कि नाहन में जलधारा बहेगी, यानि अब बर्बादी कर भी जलधारा की बात को सार्थक किया जा रहा है।