सराहां, 30 अगस्त : आदर्श नवयुवक मंडल मंझयाली द्वारा क्वागधार स्थित पंचवटी में पौधारोपण किया गया। इस मौके पर युवाओं के दल ने पर्यावरण संरक्षण को लेकर शपथ भी ली। मंडल के सदस्यों ने पौधारोपण स्थल की तार बाड़ को पक्का किया। साथ ही झाड़ियों को भी हटाया। पंचवटी की सफाई में भी अपनी आहूति दी।
प्रधान विनोद कुमार, उप प्रधान अक्षय तोमर, सचिव पुरुषोत्तम अत्री, कोषाध्यक्ष गौरव अत्री व सक्रिय सदस्य के तौर पर अक्षय अत्री ने हिस्सा लिया। वनरक्षक नीलम देवी ने इस पुनीत कार्य पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि ये अच्छी बात है कि ग्रामीण इलाकों में युवा पर्यावरण संरक्षण की तरफ तेजी से अग्रसर हो रहे हैं। भविष्य में यही कोशिशें मानव जीवन को बचाने में कारगर साबित होंगी।