मंडी, 29 अगस्त : भारी बारिश के कारण बल्ह उपमंडल के तहत आने वाले कोठी गैहरी गांव की एक पहाड़ दरक रहा है, इस कारण एक दर्जन घरों पर खतरा मंडरा गया है। पहाड़ी दरकने के कारण गांव की विद्या देवी, तारा चंद, संजू, बल्लू राम, बिट्टू राम, धर्मी देवी और पंकज कुमार के घर इसकी जद में आ गए हैं। विद्या देवी का रसोईघर और शौचालय जबकि संजू की गौशाला क्षतिग्रस्त हो गई है। विद्या देवी अब घर के बरामदे में रसोई घर चला रही है।
विद्या देवी ने बताया कि शुक्रवार की रात को जब जोरदार बारिश हो रही थी तो उसकी रसोई की जमीन पर दरार आने लगी। देखते ही देखते दरारें बढ़ गई। लोगों ने रात जागकर बिताने पर मजबूर होना पड़ा। अगली सुबह देखा तो जमीन एक फीट से भी अधिक धंस गई थी। यह परिवार खतरे के साए में रहने को मजबूर है।
वहीं संजू की गौशाला भी इसकी जद में आ गई है। मजबूर होकर पशुओं को दूसरी जगह शिफ्ट करना पड़ा है। इसके साथ ही यहां का एक पुश्तैनी गुरुद्वारा भी क्षतिग्रस्त हो गया है। प्रभावित संजू और चेतराम ने बताया कि अगर यह जमीन पूरी तरह से धंस जाती है तो करीब एक दर्जन घर इसकी चपेट में आ जाएंगे, जिनका शायद नामों निशां भी न बचे। ग्रामीणों ने प्रशासन से प्रभावितों को उचित मुआवजा अदा करने और पुश्तैनी गुरुद्वारे को भी उचित मुआवजा अदा करने की गुहार लगाई है।
वहीं जब इस बारे में डीसी मंडी अरिंदम चौधरी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पटवारी और स्थानीय प्रधान ने मौके पर जाकर सारी जानकारी हासिल कर ली है। लोगों को घर खाली करने के लिए कह दिया गया है। उनके रहने की वैकल्पिक व्यवस्था भी कर दी गई है। जहां खाई बनी है, वहां पर तिरपाल बिछाने का प्रयास किया जा रहा है ताकि बारिश के पानी से होने वाले नुकसान को रोका जा सके।