नाहन, 26 अगस्त : शहर में अब आवारा कुत्तों के साथ-साथ पालतू कुत्तों का आतंक भी देखने को मिल रहा है। शहर की संकीर्ण गलियों से गुजरते हुए अब पालतू कुत्तों के हमले का डर भी बना रहता है।
ताजा जानकारी के मुताबिक अनीता शर्मा (51) पत्नी राजेश शर्मा निवासी रानीताल नजदीक जैन मंदिर को शाम 6 बजे के करीब बड़े चौक से होते हुए बाजार से घर की तरफ आ रही थी। इसी दौरान जैन मंदिर के पास पालतू कुत्ते ने उन्हें बुरी तरह से काट लिया। कुत्ते ने उनकी टांग का मांस नोचकर अलग कर दिया।
पेशे से शिक्षिका अनीता शर्मा बुरी तरह लहूलुहान हो गई पड़ोसियों ने उन्हें अस्पताल तक पहुंचाया है। जहां पर उनका उपचार चल रहा है।