सोलन, 24 अगस्त : “स्वच्छ सोलन-सुंदर सोलन” का नारा देने वाली नगर निगम के नाक तले माल रोड की दीवारों को रंगा जा रहा है। लेकिन नगर निगम के कर्मचारी कुम्भकर्णीय नींद में सोये हुए है।सोलन के माल रोड पर गर्ल स्कूल के नीचे लाखों रुपए की लागत से ठोडा नृत्य की कलाकृतियां उकेरी गई है, जो कि सोलन मॉल रोड की शान में चार चांद लगाती है। बाहरी राज्यों से घूमने आये पर्यटकों के लिए यह आकर्षण का केंद्र है।
ठीक इसी कलाकृति के नीचे छात्र ईकाई एबीवीपी द्वारा पूरी दीवार को बड़े बड़े अक्षरों से रंग दिया गया है, जो न केवल मॉल रोड, बल्कि पहाड़ी संस्कृति का भी अपमान है। नगर परिषद इसको लेकर कोई एक्शन नहीं ले रही है। जबकि यह न केवल हर घूमने वाले व्यक्ति की आंखों में चुभ रहा है, बल्कि स्थानीय लोगों में इसको लेकर भारी रोष है। बता दें कि मॉल रोड पर उकेरी गई कलाकृतियों की सुंदरता ऐसी है कि यहां पर्यटक खड़े होकर फोटो खिचवाए या सेल्फी लिए बिना नहीं रहते। ठोडा नृत्य हमारी संस्कृति का अभिन्न अंग है और हमारी विरासत की निशानी है।
स्थानीय लोगों व पर्यटकों का कहना है कि इतनी सुन्दर कलाकृतियों के नीचे इस तरह की वाल राईटिंग करना अशोभनीय है। लोगों ने नगर निगम से मांग की है कि इस पेंटिंग को जल्द से जल्द साफ़ करवाया जाए और वॉल राईटिंग करने वाली छात्र ईकाई पर जुर्माना लगाया जाए। गौरतलब है की मॉल रोड पर किसी भी तरह के पोस्टर बैनर व वॉल राईटिंग की अनुमति नहीं है। बावजूद इसके इस तरह से की गई वॉल राईटिंग नगरनिगम की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करती है।