शिमला, 24 अगस्त : हिमाचल प्रदेश सरकार ने कोरोना संक्रमण की मौजूदा स्थिति को देखते हुए राज्य में पहले से लागू बंदिशों को जारी रखा है तथा कोई भी नई बंदिश नहीं लगाई गई है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में मंगलवार को पीटरहॉफ में आयोजित बैठक में स्वास्थ्य विभाग की प्रेजेंटेशन के बाद ये फैसला लिया गया।
कैबिनेट ने निर्णय लिया है कि राज्य में प्रवेश के लिए कोविड पोर्टल पर पंजीकरण के साथ आरटी पीसीआर की नेगेटिव रिपोर्ट और कोविड वैक्सीन की दोनों डोज लगाना पहले की तरह अनिवार्य रहेगा। हालांकि प्रदेश में राजनीतिक कार्यक्रमों, सामाजिक समारोहों में भीड़ को कम करने को लेकर फैसला नहीं लिया गया है।
एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि कैबिनेट ने जिला बिलासपुर की सदर तहसील के लाडाघाट में नवीन औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान खोलने को स्वीकृति प्रदान की। कैबिनेट ने सैद्धान्तिक रूप से नवीन पेंशन योजना के अन्तर्गत आने वाले शहरी स्थानीय निकायों के कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति उपदान एवं मृत्यु उपदान का लाभ देने का निर्णय लिया। इसके अलावा मंडी जिले के चुराग में नया विकास खंड कार्यालय खोलने, मंडी जिले के सिराज विधानसभा क्षेत्र के बगसियाद (शरण) में अटल आदर्श विद्यालय खोलने का भी निर्णय लिया गया।
बैठक में एडीआर केन्द्रों बिलासपुर, हमीरपुर, किन्नौर, रिकांग पिओ तथा सिरमौर, नाहन में संविदा आधार पर सीधी भर्ती के माध्यम से स्टेनो टाइपिस्ट के चार पदों के सृजन को भी स्वीकृति प्रदान की। कैबिनेट ने जेबीटी के समान योग्यता रखने वाले 24 गैर आवासीय विशेष प्रशिक्षण प्रशिक्षकों (एनआरएसटीआई) को अनुबंध के आधार पर जेबीटी के रिक्त पदों पर नियुक्त करने का निर्णय लिया। बैठक में प्रारंभिक शिक्षा ब्लॉक बल्ह और सुंदरनगर-1 को अलग कर मंडी जिले के सलवाहन में नया प्रारंभिक शिक्षा खंड कार्यालय बनाने को भी मंजूरी दी।
कैबिनेट ने चंबा जिला में राजकीय माध्यमिक स्कूल डार्विन को उच्च माध्यमिक स्कूल और राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल लामू और बरग्रां को वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों में अपग्रेड करने का फैसला लेते हुए इन स्कूलों के सुचारू संचालन के लिए विभिन्न श्रेणियों के 16 पदों के सृजन एवं भरने की स्वीकृति प्रदान की। बैठक में मंडी जिले के करसोग क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बलधर को 30 बिस्तरों वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अपग्रेड करने के साथ ही मरीजों को बेहतर चिकित्सा सेवाएं प्रदान करने के लिए विभिन्न श्रेणियों के तीन पद सृजित करने का भी निर्णय लिया।
कैबिनेट ने कांगड़ा जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रक्कड़ को रोगियों को बेहतर आपातकालीन चिकित्सा सेवाएं प्रदान करने के लिए चैबीसों घंटे आपातकालीन स्वास्थ्य संस्थान के रूप में अपग्रेड करने की स्वीकृति प्रदान की। कैबिनेट ने चमियाना में आईजीएमसी के सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक के ब्लड बैंक, मोर्चरी, बायो मेडिकल वेस्ट के होल्डिंग/हैंडलिंग के लिए स्थान और कैंटीन और कैफेटेरिया के अतिरिक्त भवन निर्माण के निर्माण को एचएससीसी प्राइवेट को सौंपने को भी अपनी मंजूरी दी।