सोलन, 22 अगस्त : जिला में आज फिर एक बस दुर्घटना का शिकार हो गई। मामला हिमाचल प्रदेश के सोलन जिला के जाबली का है जहां शिमला की तरफ से चंडीगड़ जा रहे सेब से लदे ट्रक (RJ 14GJ-1031) की ब्रेक फेल हो गई। ट्रक से आगे जा रही की बस (HP 51A-3651) से जा टकराया। जिस वजह से ट्रक व बस दोनों ही सड़क में पलट गए।
बताया जा रहा है कि इस दुर्घटना में 20 लोग घायल हुए है। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सीएचसी धर्मपुर पहुंचाया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है। वहीं गंभीर रूप से घायलों को एम्बुलेंस की मदद से क्षेत्रीय अस्पताल शिफ्ट किया गया है। बताया जा रहा है कि यह बस शिमला से कालका रूट पर चलती है।
इस हादसे में रक्षाबंधन के चलते कुछ बहने भी अपने भाई के घर जाते समय इस हादसे में घायल हो गई है। उनके द्वारा अपने मायके ले जाई जा रही मिठाई के डब्बे भी घटनासथल पर रह गए।
गौरतलब है की पिछले कल भी नलघड़ में एक बस हादसा हुआ था। वहीं कंडाघाट में एक ट्रक की ब्रेक फेल होने की वजह से 17 गाड़ियों को नुकसान पहुंचा था। सेब सीजन की चलते प्रदेश में आए दिन सड़क हादसे हो रहे है। इसमें जरुरत है सावधानी बरतने की।
छह: व्यक्तियों को उच्च अस्पताल के लिए रैफर किया गया है।
1) (35) अंजलि शर्मा पत्नी राधा कृष्ण गांव आलोझ डाकघर तुंदल तहसील कंडाघाट रैफर
2) (28) सूरज पुत्र घनश्याम गांव एंगों डाकघर कोटबेजा तहसील कसौली
3) (48) बालक राम पुत्र शंकर दास गांव कथेड़ बाईपास सोलन
4,) (45) गीता देवी पत्नी बालकराम कथेड़ बाईपास सोलन
5) (25) कौशल पुत्र बालक राम बाईपास सोलन
6) (26) निशा पत्नी सोनू गांव व डाकघर बोहली तहसील व जिला सोलन
7) (2 वर्ष 6 माह) जसवंत पुत्र सोनू गांव व डाकघर बोहली सोलन रैफर
8) (52) जय कृष्ण पुत्र श्री पवन कुमार जघोड़ी अर्की रैफर
9) (52) आशा पत्नी श्री जयकृष्ण गांव जघोड़ी अर्की
10) (40) नरजीत तमिल पुत्र मनवीर तमिल गांव कंचनपुर दोधारा चांदनी नेपाल, रैफर
11) (70) शीला देवी पत्नी हरीकृष्ण गांव कयार कसौली
12) (30) शंभू पुत्र ललन गांव कोकिल पट्टी मोदी थाना किशनपुरा
13) (28) वासुदेव पुत्र अगर गांव खालवा येलर
14) (22) लकी पुत्र नंदराम गांव बांझनी सोलन
15) (2 माह) माही पुत्री रूप दत्त गांव महेंदो बाग सिरमौर रैफर
16) (45) हेमलता पत्नी सत्य प्रकाश गांव व डाकघर कुमारहट्टी सोलन
17) (17) गरिमा पुत्री सत्य प्रकाश गांव व डाकघर कुमारहट्टी
18) (37) सावित्री देवी पत्नी धर्मेंद्र कुमार गांव बड़ा कुठाड तहसील कसौली
19) (13) प्रियांश पुत्र धर्मेंद्र ठाकुर गांव व डाकघर कुठार तहसील कसौली
20) (20) कनिका शर्मा पुत्री देवेंद्र दत्त शर्मा गांव जामली कसौली