संगड़ाह,22 अगस्त : उपमंडल संगडाह के ग्राम पंचायत शामरा के गांव काथला निवासी पशु फार्मासिस्ट जिया लाल (53) का बीती रात हृदय की गति रुकने से निधन हो गया है। वो सिरमौर के पराडा पशु औषधालय में पशु फार्मासिस्ट के रुप में तैनात थे।
जानकारी के अनुसार वह बीते कल रक्षाबंधन की छुट्टी घर आये हुए थे, इस दौरान वो अपनी पत्नी के साथ बोगधार अपने ससुराल गए थे। रात को सीने में दर्द होने पर उन्हें हार्ट अटैक आया, जिस कारण उनका निधन हो गया।
बताया जा रहा है कि इससे पहले भी उन्हें दो बार हार्ट अटैक की शिकायत हुई थी। वह काफी दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे। मिली जानकारी के अनुसार वह दो बहनों के इकलौते भाई थे। शांत स्वभाव के बहुत ही मिलनसार व्यक्तित्व के कारण उनके निधन से पूरे क्षेत्र में शौक़ की लहर दौड़ गई है।