हमीरपुर, 21 अगस्त : सुजानपुर उपमंडल के तहत आने वाली पुंग खड्ड में शनिवार को हुई तेज बरसात के कारण कई टिप्पर खड्ड में ही फंस गए। इन टिप्परो में रेत व बजरी लोड हो रहा था, अचानक खड्ड में पानी का बहाव तेज हो गया। जिस कारण टिप्पर में बैठे चालक व परिचालक वहीं पर फंस गए। जैसे-तैसे उनको वहां से निकाला गया।
टिप्पर खड्ड के बीचो-बीच ही फंसा रहा। बारिश कम हुई और पानी का बहाव थोड़ा कम हुआ तब जाकर इन टिप्परों को वहां से निकाला गया। इस घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है।