कुल्लू,19 अगस्त : कुल्लू के वाशिंग में एक वोल्वो बस में आग लग गई इस बस को काफी नुकसान हुआ है। यह बस करीब डेढ़ साल से वैष्णो मंदिर के समीप सड़क के किनारे खड़ी थी। बस में आग लगने की घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने दमकल विभाग और पुलिस को दी और सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया।
लेकिन तब तक बस को काफी नुकसान हो चुका था। दमकल विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इस घटना में करीब तीन लाख के नुकसान का अनुमान लगाया गया है। वोल्वो बस में आग लगने के बाद साथ लगते जंगल में भी आग भड़क गई।
दमकल विभाग की टीम ने भड़कती आग पर भी काबू पा लिया है। गौरतलब है कि इस घटनास्थल से थोड़ी दूर वैष्णो माता का मंदिर भी है। घटना के समय आसपास में काफी पर्यटक भी थे लेकिन बस में भड़कती आग को देखकर यहां कुछ देर तक अफरा-तफरी का माहौल भी बना रहा।