श्री रेणुका जी, 19 अगस्त : पांवटा साहिब खेल परिसर बद्रीपुर में स्वतंत्र दिवस के मौके पर सात दिवसीय बैडमिंटन चैंपियनशिप-2021 का आयोजन किया गया। जिसमें पुरुष व महिला वर्ग की तीन श्रेणी में लगभग 50 टीमों ने भाग लिया। इसमें श्री रेणुका जी बैडमिंटन अकादमी का शानदार प्रदर्शन रहा।
अंडर-30 वर्ग में सिरमौर के हर्षित व आदर्श की जोड़ी ने यमुनानगर के उदित व अभिषेक को हराकर फाइनल की ट्रॉफी ली। हर्षित व आदर्श ने शुरू से ही शानदार प्रदर्शन किया। वहीं इस प्रतियोगिता में 30 से अधिक युवा वर्ग के फाइनल मुकाबले में देहरादून टीम के हरीश व धर्मेंद्र ने उत्तराखंड के मोहित गौरव की जोड़ी को हराकर ट्रॉफी को अपने नाम किया।