हमीरपुर, 18 अगस्त : बुधवार को आईपीएस आकृति शर्मा ने एसपी हमीरपुर का कार्यभार संभाल लिया है। आईपीएस आकृति शर्मा के पिता आरएम शर्मा जिला हमीरपुर के दो बार एसपी रहे हैं।अहम बात ये है कि जहां एक समय पहले पिता एसपी दो बार एसपी रहे वही आज बेटी ने एसपी बनने का गौरव हासिल किया है।
प्रेस से मुखातिब होते हुए पुलिस अधीक्षक हमीरपुर आईपीएस डॉक्टर आकृति शर्मा ने कहा कि 2018 में जब वह जिला में बतौर एसएचओ ट्रेनिंग कर रही थी। तब यही प्राथमिकता थी कि हमीरपुर को नशा मुक्त बनाऊं।अब जब पोस्टिंग हमीरपुर में पुलिस अधीक्षक के पद पर हुई है। तो यही प्राथमिकता है कि मैं हमीरपुर को नशा मुक्त करने का प्रयास करूँ। उन्होंने कहा कि हमें आज बच्चों को नशे के दुष्प्रभाव के बारे में बताना चाहिए।
बच्चों को ऑनलाइन हो या ऑफलाइन नशे के बारे में जागरूक करना चाहिए। युवा पीढ़ी नशे के दलदल में फंसती जा रही है। डॉ आकृति शर्मा ने आगे कहा कि वह जिला हमीरपुर को नशा मुक्ति की राह पर आगे बढाएगी। उन्होंने अपने पिता को याद करते हुए भी कहा की 1999 में मेरे पिता 3 महीने के लिए हमीरपुर के एसपी रहे, 2000 से लेकर 2002 तक भी वो पुलिस अधीक्षक रहे।
बोली, आज उसी कुर्सी पर बैठना एक गर्व की बात है। उन्होंने बताया कि उनके पिता की पुलिस अधीक्षक के तौर पर हमीरपुर में पहली पोस्टिंग थी और उनकी भी पुलिस अधीक्षक के तौर पर हमीरपुर पहली पोस्टिंग है।
Virus-free. www.avast.com |