संगड़ाह, 18 अगस्त : भाजपा मंडल इकाई द्वारा विश्राम गृह संगड़ाह में आयोजित त्रिदेव प्रशिक्षण शिविर के दौरान 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति तय की गई। बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष सीमा कन्याल, बीडीसी संगड़ाह के अध्यक्ष मेलाराम शर्मा, पूर्व प्रत्याशी बलवीर चौहान, पूर्व विधायक रूप सिंह व हृदय राम तथा भाजपा नेता बलबीर ठाकुर बतौर मूल स्रोत व्यक्ति मौजूद रहे।
मंडल महामंत्री बलबीर ठाकुर ने बैठक का संचालन करते हुए सभी कार्यकर्ताओं को अपनी शिकायत अथवा राय रखने को कहा। बैठक में मौजूद त्रिदेव अथवा बूथ स्तर के पदाधिकारियों ने कहा कि, पिछले लोकसभा व पंचायत चुनाव के क्षेत्र में भाजपा की अप्रत्याशित जीत हुई है, इसलिए आगामी विधानसभा चुनाव में भी क्षेत्र में भाजपा का विधायक बनना तय है।
बूथ पदाधिकारियों ने पिछले दो विधानसभा चुनाव में क्षेत्र में भाजपा की हार के लिए गुटबाजी व प्रत्याशियों द्वारा कार्यकर्ताओं की अनदेखी को जिम्मेदार ठहराया। शिविर में मौजूद चारों संभावित प्रत्याशियों को अन्य नेताओं व कार्यकर्ताओं ने बताया कि, हाईकमान द्वारा किसी को भी उम्मीदवार बनाए जाने की सूरत में पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने वाले नेता के खिलाफ पिछले चुनाव की तरह कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पहले मुख्यमंत्री का चुनाव क्षेत्र रहे इस विधानसभा हल्के पिछड़ेपन के लिए क्षेत्र के कांग्रेस विधायकों को मौजूद नेताओं ने जिम्मेदार ठहराया तथा संगड़ाह में सिविल अथवा ज्यूडिशियल कोर्ट के मुद्दे पर भी चर्चा की गई।
संगड़ाह व हरिपुरधार जोन के लिए आयोजित इस प्रशिक्षण शिविर में बूथ स्तर के सभी पदाधिकारियों को प्रदेश व केंद्र सरकार की नीतियों व उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने तथा संगठन को मजबूत करने के टिप्स भी मूल स्त्रोत व्यक्तियों द्वारा दिए गए। इस दौरान सभी भाजपा नेताओं ने कार्यकर्ताओं की समस्याओं का समाधान फोन पर ही करने का आश्वासन दिया।