नाहन, 16 अगस्त : सिरमौर के नौहराधार का रहने वाला 19 वर्षीय सौरभ चौहान संगीत के क्षेत्र में कुछ कर गुजरने की कोशिश में है। निश्चित तौर पर ईमानदारी से प्रयास करता रहा तो सफलता कदम चूमेगी। सौरभ चौहान ने बताया कि उन्होंने हाल ही में चंडीगढ़ में एक सॉन्ग रिकॉर्ड किया है। जिसमें मशहूर संगीतकार रिक्की-टी ने म्यूजिक दिया है।
बता दें कि रिक्की-टी ने बाबा हंसराज रघुवंशी, शेरीमान जैसे कलाकारों के गानों को भी म्यूजिक दिया है। चौहान के मुताबिक जल्द ही ये वीडियो बड़े मंच पर रिलीज होगा। नौहराधारवासी इस बात को लेकर खुश हैं कि इलाके से नया कलाकार उभरा है। उन्होंने कहा कि लोगों के प्यार व आशीर्वाद से ही सब संभव हो पा रहा है। उम्मीद जाहिर की कि गाने को लोगों खासकर युवाओं का स्नेह हासिल होगा। कालाअंब के एक निजी शिक्षण संस्थान ने सौरभ को योगदान दिया है।
इसके अलावा बेसिक शिक्षण संस्थान के निदेशक नितिन गर्ग, जय विजट महाराज, ऑप्टिकल्स के पवन ठाकुर, यश स्पोर्टस कॉर्नर इत्यादि ने भी उभरते कलाकार को प्रोत्साहित करने का फैसला लिया हैै। सौरभ का ये हिन्दी वीडियो सॉन्ग है, इसमें मॉडल के रूप में चंडीगढ़ से विरंजना राणा व मुकुल ने कार्य किया है। वीडियो निदेशन दिग्गज वर्मा ने किया है। गौरतलब है कि सौरभ ने इससे पहले भी एट्टियूड गर्ल के नाम से गाना रिकॉर्ड किया है।