मंडी, 12 जुलाई : बीती रात से पूरे प्रदेश में बारिश का दौर लगातार जारी है, मंडी जिला में बारिश के कारण कई सड़क मार्ग भी अवरुद्ध हो गए हैं। चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे 7 मील पंडोह के समीप लैंडस्लाइड होने के चलते संपर्क मार्ग बंद हो गया। वहीं कुल्लू जाने के लिए अतिरिक्त संपर्क मार्ग वाया कटौला बजौरा कांडी के समीप लैंडस्लाइड होने से बंद हो गया है।

पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि कांडी में भारी बारिश के कारण भूस्खलन होने से कटौला- कुल्लू वाया बजौरा संपर्क मार्ग अस्थाई तौर पर बंद है। वहीं एनएच 21 पर तीन जगह लैंडस्लाइड होने से चंडीगढ़-मनाली भी अवरुद्ध हो गया है, पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कटौला- कुल्लू वाया बजौरा संपर्क मार्ग शहर के खलीयार से स्थानीय लोगों के लिए खुला रखा गया है।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि संपर्क मार्ग को बहाल करने के लिए मशीनरी लगा दी गई है, उन्होंने कहा कि जल्द ही संपर्क मार्ग को वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल कर दिया जाएगा।
उन्होंने कुल्लू-मनाली जाने वाले वाहन चालकों से भूस्खलन के बढ़ते खतरे को देखते हुए रात के समय इन मार्गों से न जाने की अपील की है। बता दें कि पूरे प्रदेश में मूसलाधार बारिश का दौर जारी है, जिससे कई संपर्क मार्ग भूस्खलन के कारण अवरुद्ध हो गए हैं।