
शिमला, 12 जुलाई : हिमाचल प्रदेश में सोमवार को हुई मूसलाधार बारिश ने कई इलाकों में तबाही मचाई है। वहीं शिमला जिला के जुब्बल इलाके में सोमवार को एक कार भूस्खलन की चपेट में आकर खाई में जा गिरी। कार में दो सगे भाई सवार थे। हादसे में एक की मौत हो गई और दूसरा घायल है। यह दुर्घटना सुबह नौ बजे के करीब तेली नाला गांव में हुई।
पुलिस ने बताया कि हादसे में जान गंवाने वाले युवक की पहचान (32) कुलदीप निवासी गांव झाल्टा के रूप में हुई है। इस दुर्घटना में उसका छोटा भाई मनजीत चोटिल हुआ है। बचाव दलों ने उसे खाई से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है।
दुर्घटनाग्रस्त हुई कार (HP10A-6887) को मनजीत चला रहा था। पुलिस ने इस हादसे को लेकर मामला दर्ज कर लिया है। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।