शिमला , 11 जुलाई : हिमाचल के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने अपनी विदाई से एक दिन पहले रविवार को राजभवन में पत्रकारों के साथ अनौपचारिक बातचीत की। पत्रकारों के सवाल पर राज्यपाल ने कहा कि हिमाचल विश्विद्यालय के कुलपति को एक साल का विस्तार हाईकोर्ट में चल रहे मामले का पूरा अध्ययन करने के बाद दिया गया है।

बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन काम हो रहा है। सभी विश्वविद्यालयों के कुलपति नई शिक्षा नीति का नई तकनीक के साथ क्रियान्वयन कर रहे हैं। बेरोजगारी को दूर करने के लिए कौशल विकास को बढ़ावा देने का प्रयास हो रहा है।
लदाख की गलवान घाटी में चीन के साथ तनाव बढ़ने पर बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि चीन से सटे हिमाचल के सीमावर्ती इलाकों को लेकर मुख्यमंत्री और पुलिस महानिदेशक को बुलाकर आंकलन करवाया गया।
कहा कि सीमावर्ती गांवों में आधारभूत ढांचा मजबूत करने पर जोर दिया गया है, और इन्हें बात की तसल्ली है कि चीन से हिमाचल के गांवों में आधारभूत ढांचा सुद्रढ़ है। उन्होंने कहा कि इस मसले को केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भी उठाया गया है औऱ केंद्र की तरफ से अच्छे कदम उठाए जा रहे हैं।
बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि हिमाचल में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं और इस क्षेत्र में प्रदेश काफी आगे बढ़ सकता है। इसके लिए उन्होंने दक्षिण भारत के राज्यों आंध्र प्रदेश और तेलंगाना को हिमाचल के साथ जोड़ने के प्रयास किये हैं। इको टूरिज्म को प्रोत्साहित करने के लिए योजना बनाकर सरकार के साथ सांझा की गई है।
ईको टूरिज़्म पर प्रदेश सरकार बढ़िया काम कर रही है और इसे आगे बढ़ाना चाहिए। हिमाचल में आधारभूत ढांचा बढ़ने से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। रोहतांग टनल बनने से पर्यटक लाहौल-स्पीति तक पहुंच रहे हैं। हिमाचल के पर्यटन के लिए ये मील का पत्थर साबित हो रही है।
उन्होंने लोगों व सैलानियों को सलाह दी कि अभी कोविड का खतरा कम नहीं हुआ है और उन्हें कोविड से बचाव के नियमों का पालन करना चाहिए। कोरोना के इस दौर में मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंसिंग को बनाये रखना सभी के लिए आवश्यक है। दत्तात्रेय ने कहा कि हिमाचल में उन्हें लोगों का भरपूर प्यार और सहयोग मिला है। हिमाचल एक सुंदर प्रदेश है और यहां के लोग भी सुंदर औऱ अच्छे हैं। दतात्रेय बोले कि “हिमाचल से जाते हुए मुझे दुख हो रहा”।
बता दें कि बंडारू दत्तात्रेय को हरियाणा का राज्यपाल बनाया गया है। वहीं गोवा से ताल्लुक रखने वाले राजेंद्र विश्वनाथ अले्रकर को हिमाचल का नया राज्यपाल नियुक्त किया गया है।