बिलासपुर,11 जुलाई : चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर जामली व छड़ाले के बीच बारिश के कारण ल्हासा गिर गया। जिस कारण इस सड़क पर जाम लग गया।
जानकारी के अनुसार इस सड़क पर रविवार सुबह करीब साढ़े 8 बजे साथ लगती पहाड़ी से ल्हासा व बड़े-बड़े पत्थर सड़क पर गिर गए। जिस कारण इस जगह पर सड़क काफी तंग हो गई और एक समय में यहां से केवल एक ही वाहन निकल रहा था। जिससे राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर जाम लग गया और वाहन रेंग-रेंग कर चलते रहे।
सड़क पर ल्हासा व पत्थर गिर जाने के कारण लगने वाले जाम से न केवल टूरिस्टों बल्कि अन्य लोगों को भी परेशानियों से जूझना पड़ा। सड़क पर ल्हासा और पत्थर गिरने की सूचना मिलने के बाद लोक निर्माण विभाग ने मौके पर जेसीबी. व अपने कर्मचारी भेज दिए तथा करीब साढ़े 11 बजे सड़क को यातायात के लिए पूरी तरह खोला जा सका।
बताते चलें कि आजकल टूरिस्ट सीजन जोरों पर है और रोजाना इस सड़क मार्ग से हजारों की संख्या में साथ लगते राज्यों के लोग अपने वाहनों से कुल्लू-मनाली को आवागमन कर रहे हैं जिस कारण इस सड़क पर ट्रैफिक का ज्यादा दबाव है। ऐसे में सड़क के कहीं पर भी बाधित होने से लगने वाले जाम का अंदाजा सहजता से लगाया जा सकता है।