बिलासपुर, 10 जुलाई : भाखड़ा बांध की गोविंदसागर झील में बोट समेत लापता हुए चालक का शव 8 दिन बाद बरामद हो गया है। शनिवार को चालक का शव झील में तैरता हुआ मिला। बता दें कि सबसे बड़ी कृत्रिम झील में बीते कुछ दिनों पहले तेज तूफान की चपेट में बोट व चालक आ गए थे। इसके बाद से चालक लापता था। बीबीएमबी, एनडीआरएफ व होमगार्डस टीमें सर्च ऑपरेशन में जुटी हुई थी।

आखिरकार लंबी जद्दोजहद के बाद 10 जुलाई को चालक का शव बरामद हो गया। बोट चालक की पहचान प्रदीप पुत्र जगदीश के तौर पर हुई है। शव को झील से निकालकर पुलिस के हवाले कर दिया गया है।
पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा। एसडीएम सुभाष गौतम ने चालक का शव मिलने की पुष्टि की है।