बिलासपुर, 10 जुलाई : शहर में सीडीएस कैंटीन के पास शनिवार दोपहर एक बेसहारा बैल अचानक ढांक से नीचे गिर गया। यह बैल ढांक में पेड़ की टहनियों को खाने की कोशिश कर रहा था कि अचानक उसका पैर फिसल गया व यह हादसा पेश आया। ढांक करीब 60-70 फीट थी। गनीमत रही कि ढांक में करीब 20 फीट पर ही यह बैल एक पेड़ के तने से अटक गया व उसकी जान बच गई। यह पेड़ न होता तो बैल ढांक से सीधा नीचे चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय उच्चमार्ग पर जा गिरता व ऐसे में यह किसी बड़े हादसे को भी जन्म दे सकता था।

स्थानीय दुकानदारों ने इस बैल को गिरते हुए देख लिया व इसकी जानकारी फायर ब्रिगेड कार्यालय को फोन पर दी। तुरंत फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची व उसने स्थानीय लोगों की मदद से बैल को खाई से सुरक्षित निकाल लिया। बैल को बचाने के लिए इस बचाव दल को वह पेड़ काटना पड़ा जिसमें बैल अटका हुआ था।
वहीं बैल को ऊपर की ओर निकालना दुष्कर कार्य था जिसके चलते फायर ब्रिगेड की टीम ने 20-20 फीट लंबी धातु की 2 सीढिय़ों का प्रयोग किया व बैल को बांध कर इन सीढिय़ों की मदद से नीचे की ओर सुरक्षित उतार लिया गया।