सुंदरनगर, 10 जुलाई : हिमाचल प्रदेश के विश्वविख्यात पर्यटन स्थल कुल्लू-मनाली के लिए लोगों का हुजूम लगातार वीकेंड पर मस्ती करने आ रहा है। वहीं प्रदेश में पिछले कई दिनों से पर्यटकों द्वारा नियमों की अवहेलना करने पर मंडी पुलिस भी एक्शन मोड़ में आ गई है। इसके तहत शनिवार को मंडी पुलिस ने एनएच-21 चंडीगढ़-मनाली पर सुंदरनगर से लेकर मंडी तक यातायात का संचालन और देख रेख ड्रोन कैमरे से की गई।
मंडी पुलिस ने यातायात की दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्रों की ड्रोन कैमरे के जरिए रेकी की। इसके तहत वीकेंड में कुल्लू-मनाली आने वाले पर्यटक वाहनों की संख्या देखी जाएगी।

संख्या के हिसाब से पुलिस तुरन्त अगले स्टेशन में इस बारे में सूचित करेगी, ताकि जाम जैसी समस्या का पहले ही समाधान निकाला जा सके। इसके साथ ही जरूरत पड़ने पर जाम की समस्या से निपटने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती भी की जा सकेगी। एएसआई चैनसिंह, तुलेंद्र और राजेश जम्वाल की टीम ने यातायात की समस्या से निपटने के लिए ड्रोन की मदद से वीडियोग्राफी कर वाहनों की संख्या की भी जानकारी प्राप्त की गई।
मामले की पुष्टि करते हुए एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि पर्यटन सीजन में जाम की समस्या के समाधान के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा यह व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि सप्ताह के अंत में पर्यटक वाहनों की संख्या अधिक रहती है। इसलिए इससे निपटने के लिए अब ड्रोन कैमरे का सहारा लिया जा रहा है।