शिमला, 10 जुलाई : हिमाचल सरकार ने शनिवार को 14 एचपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। कुल्लू में होमगार्ड के कमांडेंट संजीव लखनपाल का स्थानांतरण इसी पद पर मंडी किया गया है। पुलिस अधीक्षक रैंक के मदन लाल को पीटीसी डरोह में पुलिस अधीक्षक (लीव रिजर्व) के पद पर स्थानांतरित किया गया है।

चंबा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रमन शर्मा का तबादला द्वितीय आईआरबी बटालियन सकोह में किया गया है। तृतीय आईआरबी बटालियन के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निश्चिंत सिंह नेगी को कुल्लू में होमगार्ड कमांडेंट के तौर पर बदला गया है। वहीं, कुल्लू के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार अब चंबा में इसी पद पर स्थानांतरित किए गए हैं। स्टेट विजीलेंस व एंटी क्रप्शन ब्यूरो मंडी में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कुलभूषल वर्मा को तृतीय आईआरबी बटालियन पंडोह में स्थानांतरित किया गया है।
कांगड़ा में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात दिनेश कुमार का ट्रांसफर एचपीआईपीएस डरोह किया गया है। द्वितीय आईआरबी बटालियन सकोह में तैनात बद्री सिंह को कांगड़ा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के पद पर स्थानांतरित किया गया है। ऊना में स्टेट विजीलेंस व एंटी क्रप्शन ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर चंद अब कुल्लू के एएसपी होंगे। एचपीआईपीएस से प्रवीण धीमान को ऊना में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के तौर पर स्थानांतरित किया गया है।
कुल्लू के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राज कुमार का तबादला पांचवी आईआरबी बटालियन बस्सी में किया गया है। कांगड़ा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार का ट्रांसफर प्रथम आईआरबी बटालियन बनगढ़ में किया गया है। वहीं, बलबीर सिंह अब कांगड़ा में स्टेट विजीलेंस व एंटी क्रप्शन ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक होंगे। वहीं एचपीएस सुनील दत्त को सीआईडी में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी दी गई है।