धर्मशाला,10 जुलाई : पुलिस चौकी योल के टीका वणी गांव में एक व्यक्ति ने फंदा लगाकर जान दे दी। 45 वर्षीय देश राज टीका वणी का रहने वाला था। देशराज की माैत से बेटा-बेटी, पत्नी व बुजुर्ग मां बेसहारा हो गए हैं। उनके पिता का निधन काफी साल पूर्व हो चुका था।

कैंट बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष पवन चौधरी ने बताया कि देशराज मानसिक तौर पर पीड़ित था। सुबह सात बजे के करीब वंदरोरडू के समीप कुछ लोगों ने उसे पेड़ से लटका देख सूचना दी। इस पर योल पुलिस को सूचित किया गया।
इनके परिजनों के मुताबिक वह सुबह तीन बजे के करीब पत्नी से शौच जाने की बात कर घर से निकला था। साथ में अपने कुत्ते को भी ले गया था। जब काफी देर के बाद कुत्ता घर पहुंच गया तो परिवार के सदस्यों ने उसकी तलाश शुरू की। पत्नी के अनुसार वह पिछले काफी दिनों से मानसिक तौर पर परेशान थे।
वहीं सदर थाना धर्मशाला की कार्यकारी प्रभारी प्रियंका चौहान ने बताया कि मृतक मानसिक तौर पर पीड़ित था। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
रिपोर्ट आने पर आत्महत्या के कारणों का पता चल पाएगा। मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।