शिमला, 10 जुलाई : हिमाचल प्रदेश सरकार ने एक बार फिर प्रशासनिक फेरबदल किया है। शुक्रवार देर रात 3 आईएएस और 11 एचएएस अधिकारियों को तब्दील किया गया है।
2006 बैच के आईएएस अधिकारी प्रियतु मंडल को राज्यपाल का नया सचिव लगा दिया गया है। वहीं राज्यपाल के सचिव का जिम्मा संभाल रहे 2007 बैच के आईएएस राकेश कंवर को विशेष सचिव वित्त के साथ राज्य परियोजना अधिकारी शून्य बजट प्राकृतिक खेती के साथ निदेशक राज्य ऑडिट विभाग का कार्यभार सौंपा गया है। 2008 बैच के आईएएस राजेश शर्मा को विशेष सचिव वित्त से स्थानांतरित कर पंजीयक सहकारी सभाएं लगाया गया है।

वहीं एचएएस अधिकारियों में विनय धीमान को पालमपुर नगर आयुक्त, डॉ. आशीष शर्मा को एसडीएम धीरा, प्रीति पाल सिंह को अतिरिक्त नगर आयुक्त पालमपुर, चेत सिंह को एसडीएम चौपाल, नरेंद्र कुमार को आरटीओ सोलन, विश्रुत भारती को संयुक्त नगर आयुक्त सोलन लगाया है।
डॉ. सुरेंद्र ठाकुर को एसडीएम मनाली के साथ संयुक्त निदेशक अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण और संबद्ध खेल संस्थान, अनिल कुमार भारद्वाज को एसडीएम नूरपुर और शमशेर सिंह को एसी टू डीसी कांगड़ा लगा दिया गया है। एसडीएम धीरा के पद पर तब्दील किए गए जगन ठाकुर के तबादले को रद्द कर उन्हें एसडीएम सलूणी का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया। अमर नेगी को सरदार वल्लभभाई पटेल क्लस्टर यूनिवर्सिटी मंडी के रजिस्ट्रार का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है।