मंडी, 9 जुलाई : आल इंडिया पंजाब नेशनल बैंक ऑफिसर्स फेडरेशन के राष्ट्रीय महासचिव कृष्णा कुमार ने केंद्र सरकार को चेताया है कि अगर बैंकों के निजीकरण का बिल संसद में लाया गया तो फिर बैंक कर्मी इसके विरोध में देशव्यापी हड़ताल पर चले जाएंगे। अपनी सेवानिवृति पर मंडी में फेडरेशन की तरफ से आयोजित समारोह के बाद मीडिया कर्मियों से बातचीत में कृष्णा कुमार ने यह चेतावनी दी।

बता दें कि कृष्णा कुमार दिल्ली की द्वारका सेक्टर 10 शाखा से बीती 30 जून को वरिष्ठ प्रबंधक के पद से सेवानिवृत हुए हैं। मंडी में उनके लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था। कृष्णा कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार बैंकों के निजीकरण की साजिश रच रही है और यदि सरकार इसमें आगे बढ़ती है तो फिर उसे कर्मचारियों के विरोध का सामना करना पड़ेगा।
कृष्णा कुमार ने कहा कि देश की जीडीपी गिर रही है लेकिन बड़े पूंजीपतियों की आय में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। इससे साफ पता चलता है कि केंद्र की सरकार पूंजीपतियों के लिए काम कर रही है। आम लोगों के हितों की तरफ सरकार का कोई ध्यान नहीं है। आने वाले समय में समाज के सभी वर्ग मिलकर केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों का विरोध करेंगे।
कृष्णा कुमार, राष्ट्रीय महासचिव, एआईपीएनबीओएफ
इस मौके पर पीएनबी मण्डल प्रमुख विजय मुंजाल, हिमाचल ग्रामीण बैंक के चेयरमैन उदय चंद्रा, पीएनबी ऑफिसर एसोसिएशन से चेयरमैन रविंदर द्विवेदी, हिमाचल के अध्यक्ष प्रमोद कुमार और महासचिव संदीप सहित अन्य पदाधिकारी और बैंक कर्मचारी भी मौजूद रहे।