नाहन, 9 जुलाई : सिरमौर पुलिस ने जुआ व सट्टेबाजी को लेकर कुछ समय से विशेष अभियान शुरू किया हुआ है। रोजाना तीन से चार मामले दर्ज किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस स्टैंड स्थित कैंटीन में भी सट्टेबाजी करवाए जाने का मामला सामने आया है।

पुलिस को गश्त के दौरान सूचना मिली कि कच्चा टैंक के तेली मोहल्ला के रहने वाले अनवर अली द्वारा कैंटीन में सट्टा लगवाया जाता है। पुलिस ने तुरंत ही मौके पर पहुंचकर उसे काबू कर लिया। साथ ही तलाशी के दौरान उसके कब्जे से सट्टे की पर्चियां व 1860 रुपए बरामद किए गए। पुलिस ने अनवर अली के खिलाफ जुआ अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया है।
उधर, पांवटा साहिब पुलिस ने जुआ अधिनियम के तीन मामले दर्ज किए हैं, जबकि रेणुका जी पुलिस ने एक मामला दर्ज किया है। एसपी खुशहाल चंद शर्मा ने पुष्टि की है।
बताया ये भी जा रहा है कि पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर समूचे राज्य में जुआ अधिनियम के तहत कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।