मंडी, 9 जुलाई : एचआरटीसी के पेंशनरों ने एक बार फिर से सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने का ऐलान कर दिया है। आज मंडी में संपन्न हुई एचआरटीसी पेंशनर्स संघ जिला मंडी की बैठक में पेंशनरों ने 15 जुलाई को शिमला में निगम के एमडी का घेराव करने का निर्णय लिया है। बैठक में जिला भर से आए एचआरटीसी के पेंशनरों ने भाग लिया।

संघ के जिला प्रधान बृज लाल धीमान ने बताया कि सरकार सिर्फ मीडिया में बयान देकर यह भ्रम फैला रही है कि पेंशनरों को सभी भत्तों की अदायगी कर दी गई है, जबकि हकीकत कुछ और है। इसी बात से खफा पेंशनर अब 15 जुलाई को शिमला में एमडी कार्यालय को घेराव करने जा रहे हैं।
पेंशनरों का कहना है कि उन्हें 2013 के बाद कभी भी समय पर पेंशन नहीं मिली। इस महीने की भी 9 तारीख बीत जाने के बाद उन्हें पेंशन नहीं दी जा रही है। जुलाई 2015 से इन्हें डीए का जो एरियर मिलना था उसे भी प्रबंधन ने रोक रखा है और यह अदायगी करोड़ों में करने को है। बाकी पेंशनरों को 153 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया जा रहा है जबकि इन्हें सिर्फ 140 प्रतिशत ही मिल रहा है। आईआर सरकार ने 21 प्रतिशत दी है और इन्हें मात्र चार प्रतिशत देकर पल्ला झाड़ा गया है।