ऊना, 8 जुलाई : महिला थाना के तहत गगरेट उपमंडल की एक नाबालिग किशोरी के साथ दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है। इतना ही नहीं एक महिला समेत दो आरोपियों द्वारा युवती को बहला-फुसलाकर पंजाब के होशियारपुर भेजने का भी संगीन आरोप परिजनों ने जड़ा है। पुलिस ने घटना के संबंध में केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस को दी शिकायत में पीड़िता की माता ने बताया करीब साढ़े 14 साल की उसकी बेटी गांव में ही एक महिला के घर झाड़ू पोछा करने जाती थी। जहां पर महिला ने नाबालिग को एक व्यक्ति के साथ कमरे में बंद कर दिया, जहां व्यक्ति ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया।
महिला का आरोप है कि वारदात के बाद महिला और आरोपी व्यक्ति ने उसकी बेटी को शादी का झांसा देकर पंजाब के होशियारपुर भेज दिया। आरोपियों ने उसकी बेटी से यह कहा था कि होशियारपुर में कोई व्यक्ति उसे अपने साथ ले जाएगा। लेकिन होशियारपुर में उनकी बेटी को लेने कोई नहीं आया। पीड़िता के माता-पिता को आरोपी ने ही उनकी बेटी के होशियारपुर में होने की जानकारी दी। जिसके बाद माता पिता अपनी बेटी को लेने होशियारपुर की तरफ रवाना हो गए।
बहन के देवर ने नशीला पदार्थ पिलाकर किया रेप, जांच में जुटी महिला पुलिस
इस बीच उन्होंने होशियारपुर में अपनी बेटी को बरामद भी कर लिया। जहां उनकी बेटी ने अपने साथ हुई तमाम घटना की जानकारी माता-पिता को दी। वहीं पीड़िता के अभिभावकों ने महिला और उक्त व्यक्ति के खिलाफ उसकी नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म करने का मामला दर्ज करवाया। एसपी अर्जित सेन ने बताया कि पुलिस ने घटना के संबंध में केस दर्ज कर लिया है।