नाहन, 8 जुलाई : हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा कार्यक्रमों व समारोह में लोगों की उपस्थिति की संख्या में वृद्धि करने के निर्णय के उपरान्त अब जिला सिरमौर में भी इनडोर समारोह यानी चारदीवारी के अन्दर कुल क्षमता का 50 प्रतिशत और अधिकतम 200 लोगों को शामिल होने की अनुमति होगी। यह आदेश वीरवार को उपायुक्त सिरमौर आरके गौतम ने जारी किए।

आदेशों के अनुसार इन्डोर में कुल क्षमता का 50 प्रतिशत अधिकतम 200 लोग तथा आउटडोर यानी खुले स्थानों या मैदान में उस स्थल की कुल क्षमता का 50 प्रतिशत लोगों को सामाजिक, शैक्षिक, खेलकूद, मनोरंजन, धार्मिक, सांस्कृतिक व अन्य समारोह में कार्यक्रम स्थल पर एकत्र होने की अनुमति होगी।
सभी समारोह में कोविड अनुरूप व्यवहार अपनाने के साथ-साथ थर्मल स्कैनिंग, हाथ धोने तथा सेनेटाइज करने की सुविधा आवश्यक रूप से उपलब्ध होनी चाहिए।