बिलासपुर, 8 जुलाई : बरमाणा थाना पुलिस ने चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर बरमाणा में कार से 24 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। जानकारी के अनुसार पुलिस ने चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर बरमाणा के पास नाका लगा रखा था। इस दौरान घागस की तरफ से आई एक कार नंबर (HP31E-7572) को कागजात चैक करने के लिए रोका। पुलिस ने कार चालक से कार के कागजात मांगे तो चालक ने जैसे ही कागज का बैग निकाला वैसे ही कागज के साथ दो पुडिय़ां भी निकलकर नीचे गिर गई जिससे पुलिस को शक हुआ कि इस पॉलिथीन में कोई अवैध वस्तु है।
पुलिस ने पॉलिथीन खोलकर देखा तो पाया कि दो पुडिय़ों में चिट्टा है। जिस पर पुलिस ने इनका वजन किया तो यह 24 ग्राम पाया। पुलिस ने चिट्टे के आरोप में कार चालक योगेश ठाकुर (25) निवासी बनवाड डाकघर मलोह तहसील सुंदरनगर, अमन (24)निवासी खुराहल तहसील सुंदरनगर, तनु कुमार (22) निवासी सेरी कोठी तहसील सुंदरनगर व अतुल कुमार (24) निवासी सलापड तहसील सुंदरनगर जिला मंडी को गिरफ्तार किया है।
डीएसपी बिलासपुर राज कुमार ने बताया कि थाना बरमाणा में एनडपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है तथा इसकी छानबीन थाना प्रभारी यशवंत द्वारा की जा रही है।