ऊना, 8 जुलाई : पुलिस प्रशासन ने जिले में नशा तस्करी करने वाले लोगों की बेनामी संपत्ति की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत इस वर्ष करीब 68 केस दर्ज किए हैं। पुलिस ने करीब एक साल पहले टाहलीवाल में ट्रक से करीब 18 क्विंटल भुक्की पकड़ी थी। इस मामले में चार आरोपियों की संपत्ति जब्त करने कवायद शुरू कर दी है। हालांकि इन चार आरोपियों में से एक को पुलिस अभी तक पकड़ नहीं पाई है।

पुलिस आरोपी की धरपकड़ के लिए कश्मीर में भी कई जगह दबिश दे चुकी है। पुलिस प्रशासन ने भुक्की मामले में आरोपियों की दो पिकअप गाड़ियां और एक एक्सयूवी गाड़ी जमीन सहित करीब 75 लाख रुपये की संपत्ति अटैच करने की तैयारी में है।
बताया जा रहा है कि मुख्य आरोपी के पास लाखों की संपत्ति है। उक्त व्यक्ति पंजाब में एक डेयरी का काम करता है। ऐसे में आरोपियों के पास लाखों रुपये की संपत्ति कहां से आई। इसे लेकर जांच कर कार्रवाई करने के लिए ईडी (इंफोर्समेंट डिपार्टमेंट) को प्रस्ताव भेजा है। इसके अलावा गगरेट के नंगल जरियाल पकड़े गए चिट्टे के मामले में पुलिस ने आरोपी के घर से चार किलो से अधिक चरस और कैश बरामद किया था। पुलिस पति और पत्नी दोनों आरोपियों की संपत्ति का पता लगा रही है।
बताया जा रहा है कि आरोपी के पास करीब दस लाख का कैश है। इसके अलावा पुलिस आरोपियों की अन्य संपत्ति का भी पता लगा रही है। एसपी अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि भुक्की, चरस और चिट्टे के दोनों मामलों में नशा तस्करी करने वाले आधा दर्जन आरोपियों की संपत्ति की जांच की जा रही है।
आरोपियों की तीन गाड़ियों सहित करीब डेढ़ करोड़ की संपत्ति को अटैच करने के लिए पीएमएलए एक्ट के तहत इंफोर्समेंट डिपार्टमेंट करवाई करेगा। आरोपियों की संपत्ति की रिपोर्ट बनाकर इंफोर्समेंट डिपार्टमेंट को भेजी जा रही है।