ऊना, 08 जुलाई : सदर थाना के तहत पेखूवेला में चिट्टे के साथ पकड़े गए पंजाब के दो युवकों में से एक पुलिस की गिरफ्त से फरार हो गया। क्षेत्रीय अस्पताल में आरोपियों का मेडिकल करवाने पहुंची पुलिस को चकमा देकर एक आरोपी भागने में सफल हो गया। आरोपी की पहचान सन्नी निवासी होशियारपुर के रूप में हुई, जिसकी तलाश के लिए जगह-जगह नाकाबंदी की गई है।

गत शाम ऊना पुलिस ने पेखूवेला के समीप नाकाबंदी की हुई थी। इस दौरान पुलिस ने संतोषगढ़ से ऊना की तरफ आ रहे बाइक सवार दो युवकों को रोका और तलाशी ली। तलाशी के दौरान युवकों से 18.91 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ है। पूछताछ करने पर युवकों की पहचान बहादुर सिंह व सन्नी कुमार निवासी होशियापुर, पंजाब की गई थी।
मेडिकल करवाने के लिए देर रात पुलिस क्षेत्रीय अस्पताल पहुंची, जहां पर पुलिस को चकमा देकर सन्नी भागने में सफल रहा। आरोपी के भागने के बाद पुलिस के हाथ-पांव फूल गए और धरपकड़ की तलाश तेज कर दी।
एसपी अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने चिट्टे के आरोप में पंजाब के दो युवकों को पेखूवेला के समीप से काबू किया था। इनमें से एक आरोपी क्षेत्रीय अस्पताल में मेडिकल के दौरान फरार हो गया, जिसकी तलाश के लिए पुलिस काम कर रही है।