ऊना, 08 जुलाई : दौलतपुर चौक के तलवाड़ा रोड पर ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान सुभाष कुमार पुत्र दिलबाग सिंह निवासी चलेट के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना भेज दिया है। वहीं हादसे के बाद से फरार ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस जानकारी के अनुसार बुधवार देर रात्रि सुभाष कुमार दौलतपुर की ओर आ रहा था, तो तलवाड़ा रोड़ पर एसबीआई बैंक के नजदीक एक ट्रक की चपेट में आने से बुरी तरह से घायल हो गया। हादसे के बाद ड्राइवर मौके से ट्रक लेकर फरार हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से सुभाष को इलाज के लिए दौलतपुर अस्पताल लाया गया, लेकिन गंभीर चोटे होने के कारण मौके पर तैनात डॉक्टर ने आगामी इलाज के लिए क्षेत्रीय अस्पताल रेफर कर दिया, लेकिन दिलबाग की नाजुक हालत को देखते हुए उसे पीजीआई रैफर कर दिया, लेकिन उसकी रास्ते में मौत हो गई।
चौकी प्रभारी एएसआई प्रदीप कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि अज्ञात ट्रक की चपेट में आने से सुभाष की मौत हो गई। पुलिस ने अज्ञात ट्रक वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।