हमीरपुर, 08 जुलाई : ज़िले के नादौन की बेटी ने जज बन कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। शहर के साथ सटी बेला पंचायत निवासी प्रिया डोगरा ने एचपीजेएस हिमाचल प्रदेश न्यायिक सेवाए 2021 की परीक्षा उत्तीर्ण की है। अब वह शिमला में छः माह का प्रशिक्षण कोर्स पूर्ण करेंगे। उनकी नियुक्ति से परिजनों व गांव में प्रसन्नता की लहर है। प्रिया के पिता उद्धव सिंह भारतीय सेना से कैप्टन के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं।

उन्होंने बताया कि प्रिया बचपन से ही मेधावी छात्रा रही है,और एक अच्छी एथलीट सहित बास्केटबॉल की खिलाड़ी रही हैं। उनकी जमा दो तक की पढ़ाई केंद्रीय विद्यालय अमृतसर, गुरदासपुर, जूनागढ़, इंदौर आदि शहरों में हुई है। 2014 में उन्होंने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से एलएलबी तथा 2017 में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय से एलएलएम किया। जबकि 2019 में वह एडीए चयनित हुई और ऊना में सेवाएं दे रहे हैं, और अब 2021 में उन्होंने लोक सेवा आयोग की परीक्षा उत्तीर्ण की है। 2020 में उनका विवाह एडीए पंकज कुमार से हुआ। वह नेट की परीक्षा भी उत्तीर्ण कर चुकी है तथा 2006 में वह आर्मी लॉ कॉलेज के लिए भी चयनित हुई थी, परंतु वहां किसी कारणवश नहीं जा पाई।
उधम सिंह ने बताया कि उनका बड़ा बेटा पंकज नादौन के झलाण में बतौर डॉक्टर सेवाएं दे रहे हैं, और उनका छोटा बेटा आईआईटी दिल्ली से प्रशिक्षित होकर मुंबई में बतौर इंजीनियर कार्य कर रहे हैं। जबकि उनकी पत्नी कांता देवी ग्रहणी है। प्रिया ने बताया कि उनके नाना सेवानिवृत्त एसडीओ होशियार सिंह सहित उनके पिता और भाई उन्हें प्रोत्साहित करते रहे। उन्होंने बताया कि पढ़ाई के दौरान ही उनका सपना जज बनना का था जो कि अब पूर्ण हुआ है।