सुंदरनगर,7 जुलाई : मंडी जिला के धर्मपुर क्षेत्र में बुधवार सुबह दो पक्षों के बीच जमीनी विवाद अचानक से हिंसक झड़प में तब्दील हो गया। महिला खुदाई कर रही थी और दूसरे पक्ष ने तैश में आकर कार्य कर रही महिला और अन्य लोगों पर डंडों व लोहे की रॉड से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। मामले में पुलिस थाना धर्मपुर द्वारा आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 147, 149, 457, 323, 504, 506 और एससी/एसटी एक्ट की विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह शिकायतकर्ता सोनू पुत्र, अच्छर सिंह, निवासी गांव लगेहड़(काथला), डाकघर गियुण, तहसील धर्मपुर, जिला मंडी, अपनी भूमि खसरा नंबर-13 पर कार्य कर रहा था। इसी दौरान आरोपी रामलाल, नंदलाल, पुत्र अच्छर सिंह, सुषमा देवी पत्नी रामलाल, विशाल शर्मा पुत्र रामलाल,विकास शर्मा उर्फ गोलू, पुत्र रामलाल ने उसके साथ मारपीट की।
आरोपियों द्वारा शिकायतकर्ता को गालियां निकालने के साथ-साथ जातिसूचक शब्द कहे गए और अकेले में जान से मारने की धमकी भी दी। शिकायतकर्ता के अनुसार इस मारपीट में उसे और रोशनी देवी को गंभीर चोटें आई हैं। वहीं घटना के दौरान रोशनी देवी के कानों में पहनी हुई बालियां भी गुम हो चुकी हैं।
मामले की पुष्टि करते हुए एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई जारी है।