हमीरपुर, 7 जुलाई : उपमण्डल भोरंज की बेटी एमबीबीएस प्रथम वर्ष में हिमाचल प्रदेश में द्वितीय स्थान पर रही है। ग्राम पंचायत भलवानी की अन्क्षया कालिया के पिता डॉ संजीव कालिया वरिष्ठ पशु चिकित्सक जबकि माता डॉ. बबिता कालिया अस्सिटेंट प्रोफेसर स्वामी विवेकानंद कालेज ऑफ एजुकेशन तरक्वाड़ी में कार्यरत हैं व दादा रूप सिंह सेवानिवृत मुख्याध्यापक हैं।

अन्क्षया कालिया के पिता डॉ संजीव कालिया ने बताया कि अन्क्षया ने प्राथमिक शिक्षा राधा कृष्ण सीनियर सेकेंडरी स्कूल घण्डलवीं से हासिल की है। आठवीं जेएनवी कोठीपुरा से, दसवीं सेवन स्टार इंटरनेशनल स्कूल बनी व बारहवीं मैगनेट पब्लिक स्कूल हमीरपुर से की है। अन्क्षया कालिया की इस उपलब्धि से पूरे गांव में खुशी का माहौल है।