शिमला, 07 जुलाई : बॉलीवुड दिग्गज दिलीप कुमार के निधन पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने दुख जताया है। जयराम ठाकुर ने ट्वीट कर लिखा है कि भारतीय सिनेमा जगत में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले “ट्रेजडी किंग“, प्रसिद्ध अभिनेता दिलीप कुमार के निधन का समाचार बेहद दुःखद है। सिनेमा जगत के लिए यह अपूर्णीय क्षति है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें तथा परिजनों एवं प्रशंसकों को संबल प्रदान करें।

उल्लेखनीय है कि अभिनेता दिलीप कुमार का बुधवार सुबह निधन हो गया है। दिलीप कुमार ने 98 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। लंबे वक्त से दिलीप कुमार बीमार चल रहे थे। उन्हें मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में भी भर्ती करवाया गया था।