पांवटा साहिब, 07 जुलाई : शिलाई में 17 साल की युवती ने किराए की कमरे में फंदा लगाकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी। वहीं शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा।

जानकारी के मुताबिक पुलिस अस्पताल से सुचना मिली थी कि 17 साल की युवती प्रिति उर्फ प्रिया पुत्री भीम सिंह गांव ढिमाना (शिलाई) ने फंदा लगाकर ख़ुदकुशी कर ली है। उसे अस्पताल में मृत हालत में लाया गया था। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों के बयान कलमबद्ध किए।
मृतक लड़की के मामा जगत सिंह ने पुलिस को बताया कि वह गैस एजेंसी शिलाई में काम करता है। प्रीति यहां एक किराए के मकान में रहती थी। जब वह 6 बजे ड्यूटी से घर आ रहा था तो अचानक उसकी पत्नी का फोन आया। उसने बताया कि प्रीति अपने कमरे का दरवाजा नहीं खोल रही है। उन्होंने मकान मालिक की मदद से दरवाजा तोडा। जब उन्होंने दरवाजा खोला तो उनकी पैरों तले जमीन खिसक गई।
प्रीति ने छत पर लगी पंखे की कुंडी से फंदा लगा लिया था। परिजनों ने तुरंत उसे नीचे उतारा और अस्पताल ले गए, लेकिन अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 174 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। डीएसपी वीर बहादुर ने पुष्टि की है।