सोलन, 06 जुलाई : जिला में एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। मृतक गाड़ी में अकेला ही सवार था।
जानकारी के मुताबिक व्यक्ति वाकनाघाट से सोलन की तरफ जा रहा था। सलोगड़ा के समीप शिव मंदिर के पास उसकी कार (HP 13-6163) दुर्घटनाग्रस्त होकर सड़क से नीचे गिर गई। जिसमें 52 वर्षीया राजेश कुमार भाटिया पुत्र मुंशीराम निवासी वाकनाघाट की मृत्यु हो गई है।
बताया जा रहा है कि व्यक्ति की पत्नी सिंगापुर में नौकरी करती है। वहीं घर में एक बेटा व बेटी के सिर से पिता का साया उठ गया है। पुलिस मौके पर पहुंचकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।