मंडी,6 जुलाई : जिला के लडभड़ोल क्षेत्र की ग्राम पंचायत कोलंग के गांव गदयाड़ा में एक व्यक्ति ने पेड़ के साथ फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार गांव गदयाड़ा के निवासी 34 वर्षीय पृथ्वीराज पुत्र प्रेम सिंह ने अपने घर से करीब डेढ़ सौ मीटर दूर पेड़ के साथ फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। इस बात का पता उस वक्त चला जब मंगलवार सुबह गांव का कोई व्यक्ति पशुओं के लिए चारा लाने जा रहा था तो उसने पेड़ के साथ एक शव को लटके हुए देखा। उसने तुरंत इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। सूचना मिलते ही लडभड़ोल पुलिस मौके के लिए रवाना हो गई।

पृथ्वीराज ने खुदकुशी क्यों की इसके कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच करने में जुट गई है। स्थानीय लोगों सहित परिवार के सदस्यों के बयान भी दर्ज किए जाएंगे। गांव वासियों के अनुसार पृथ्वीराज दिहाड़ी मजदूरी करता था। दो ढाई साल पहले उसकी पत्नी उसे छोड़कर चली गई थी।
पृथ्वीराज के पिता का स्वर्गवास हो चुका है उसके घर में बुजुर्ग माता एक बड़ा भाई एक छोटा भाई है। इसके अलावा दो बहनें हैं, जिनकी शादी हो चुकी है। पंचायत कोलंग प्रधान अनीता देवी ने पृथ्वीराज द्वारा खुदकुशी करने की पुष्टि की है