ज्वालामुखी (कांगड़ा), 06 जुलाई : हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा के ज्वालामुखी में दंग करने वाला मामला सामने आया है। जब ट्रक ड्राइवर को रात डेढ़ बजे ज्वालामुखी से शिमला जाने के लिए लिफ्ट नहीं मिली, तो वो बस स्टैंड पर पार्क की गई देहरा डिपो की बस को लेकर फरार हो गया। ड्राइवर ने बस को शिमला की तरफ भगा दिया। जानकारी मिलते ही बस स्टैंड के कर्मियों में हड़कम्प मच गया था। बता दे कि चालक ने 125 किलोमीटर से अधिक दुरी तक बस को मजे से चलाया।

पुलिस ने ट्रक चालक को सोलन के दाड़लाघाट में बस सहित काबू कर लिया। मामला रविवार रात का है, उसे सोमवार सुबह कई किलोमीटर दूर काबू किया गया।
जानकारी के मुताबिक ज्वालामुखी बस स्टैंड के उप निरीक्षक अशोक शर्मा ने पुलिस को बताया कि ज्वालामुखी बस स्टैंड से एक अज्ञात व्यक्ति बस लेकर फरार हो गया है। व्यक्ति ने इस वारदात को करीब रात 1:30 बजे अंजाम दिया। उन्होंने बताया कि परिवहन निगम देहरा डिपो की ये बस (HP36C 8326) ज्वालामुखी-चंडीगढ़ रूट पर चलती है।
सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत छानबीन शुरू कर दी, सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरू किया गया। सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद शिमला पुलिस को सूचित कर दिया गया। पुलिस ने बस ले जाने वाले ट्रक चालक को दाड़लाघाट से गिरफ्तार किया है।
व्यक्ति की पहचान राकेश कुमार निवासी शोघी शिमला के रूप में हुई है। शुरुआती जांच में व्यक्ति ने कबूला है कि वो बैजनाथ, बृजेश्वर और ज्वाला जी मंदिर के दर्शन के लिए आया हुआ था।
ज्वालामुखी में देर रात बस अड्डे पर पहुंचा तो शिमला जाने के लिए लिफ्ट की तलाश करने लगा। लिफ्ट न मिलने पर उसने बस स्टैंड में खड़ी बस को ले जाने का निर्णय लिया बस को भी कब्जे में ले लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। रोचक बात ये है कि जब तक प्रबंधन हरकत में आया तब तक वो काफी दुरी तय कर चूका था।