सोलन, 05 जुलाई : हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने सोमवार को दसवीं का परिणाम घोषित कर दिया है। प्रदेश के 99.7 % विद्यार्थी पास हुई है। वहीं सोलन की बेटी ने 99.2% अंक प्राप्त कर एक बार फिर साबित कर दिया है कि बेटियां किसी से कम नहीं है।

दयानंद आदर्श विद्यालय कंडाघाट की स्नेहा ठाकुर ने 700 में से 695 अंक हासिल कर स्कूल वा जिला का नाम रोशन किया है। स्नेहा ठाकुर ने 99.2% अंक प्राप्त किए है। स्नेहा की इस सफलता से माता-पिता का सीना भी गर्व से चौड़ा हो गया है। स्नेहा ने कहा कि वह भविष्य में डॉक्टर बनकर मानवता की सेवा करना चाहती है। स्नेहा की माता पुलिस में अपनी सेवाएं दे रही है, वही स्नेहा के पिता सोलन में पत्रकार है।
बता दें कि बोर्ड ने दसवीं के विद्यार्थियों को पहले ही अगली कक्षा में प्रमोट किया है, क्योंकि कोरोना के कारण पेपर नहीं हो पाए थे। लेकिन बोर्ड ने अब रिजल्ट जारी कर दिया है। नौवीं कक्षा, प्रैक्टिकल, इंटरनल असेसमेंट, फर्स्ट और सेकेंड टर्म इग्जाम, प्री-बोर्ड और बोर्ड की ओर से लिए गए हिंदी विषय के पेपर का मूल्यांकन करवाकर परिणाम तैयार किया गया है।