सोलन, 6 जुलाई : परिवार की प्रेरणा से अर्की उपमंडल की बेटी मृदुला शर्मा ने सिविल जज की परीक्षा उत्तीर्ण की है। साथ ही प्रदेश में चौथा स्थान हासिल कर क्षेत्र को गौरवान्वित किया है। कठिन परिश्रम की बदौलत मुकाम पर पहुंची मृदुला शर्मा ने सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व पारिवारिक सदस्यों को दिया है।

सिविल जज बनी बेटी मृदुला एक ऐसे परिवार में जन्मी है, जिसे क़ानूनी दीक्षा विरासत में मिली है। परिवार में एक नहीं बल्कि कई सदस्य अलग-अलग न्यायालय में प्रैक्टिस कर रहे है। जज बनने के बाद मृदुला ने साबित कर दिया है कि बेटियां अनमोल होती है।
अर्की उपमंडल के फांवा गांव की रहने वाली मृदुला की पारिवारिक पृष्ठभूमि पर नजर डालें तो मृदुला के दादा स्व.मेहर चन्द शर्मा जाने माने वकील रहे। पिता अविनाश व भाई मौजूदा में सोलन कोर्ट में सेवाएं दे रहे हैं। तीन में से एक चाचा प्रदेश हाईकोर्ट, दूसरे जिला कोर्ट सोलन व तीसरे चाचा सिविल कोर्ट अर्की में वकालत कर रहे है।
परिवार के नक्शे कदम पर चल रही मृदुला ने एक कदम और आगे बढ़ाया है। सपने को पूरा करने के लिए मृदुला ने दिन-रात एक कर पढाई की। मृदुला का कहना है कि इस दौरान उन्हें समय- समय पर परिवार का मार्गदर्शन भी मिलता रहा। मृदुला की कामयाबी से परिवार व अर्की क्षेत्र में खुशी का माहौल है।