रिकांगपिओ, 6 जुलाई : जिला किन्नौर के पूह खंड के तहत आने वाले मूरंग-ठंगी सम्पर्क सड़क मार्ग की हालत खस्ता बनी हुई है, जिससे वाहन चालकों का उक्त सड़क मार्ग पर चलना मुश्किल हो गया है। किन्नौर कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता डॉ सूर्या बोरस ने बताया कि पिछले कई वर्षों से मूरंग ठंगी सड़क मार्ग की हालत दयनीय बनी हुई है तथा खस्ता सड़क मार्ग की हालत को सुधारने के लिए क्षेत्र के लोगों ने कई बार लोक निर्माण विभाग को भी अवगत करवाया है, परंतु विभाग इस तरफ जरा भी ध्यान नहीं दे रहा है।

उन्होंने बताया कि सड़क मार्ग पर जगह-जगह गड्ढे पड़े हुए हैं, जिससे जहां एक ओर ठंगी, कुन्नू, चारंग, लम्बर आदि क्षेत्र के वाहन चालकों को उक्त सड़क मार्ग पर वाहन चलाना मुश्किल हो रहा है। वहीं दूसरी ओर वहानो को भी नुकसान हो रहा है, जिससे वाहन चालकों को परेशानियों से दो चार होने के साथ-साथ आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ रहा है।
उन्होंने कहा कि इस सड़क मार्ग से टिंडोंग कम्पनी सहित शुतरिंग व रांगरिंक में आईटीवीपी व आर्मी चैक पोस्टों के वाहनों की आवाजाही भी होती है, इसलिए सामारिक दृष्टि से भी यह सड़क मार्ग महत्वपूर्ण है, परन्तु विभाग द्वारा पिछले कई वर्षों से इस सड़क मार्ग पर न तो टाइरिंग की गई है न ही मटेलिंग जिससे क्षेत्र के लोगों में विभाग के प्रति गहरा रोष है।
सूर्य बोरस ने बताया कि अब क्योंकि क्षेत्र में मटर व सेब का सीजन शुरू होने वाला है परंतु सड़क मार्ग की हालत खस्ता बनी हुई है तथा यदि समय पर उक्त सड़क मार्ग की हालत में सुधार नहीं किया गया तो मटर व सेब सीजन के दौरान पिकअप व ट्रक चालकों को मंडियों तक सेब व मटर को पहुंचाने के लिए मुशिकलों का सामना करना पड़ेगा।
क्षेत्र के लोगों ने जिला प्रशासन व विभाग से मांग की है कि उक्त सड़क मार्गों की खस्ता हालत को शीघ्र दुरुस्त किया जाए ताकि लोगों को परेशानियों से दो-चार ना होना पड़ रहा है।