शिमला, 05 जुलाई : मंहगाई के विरोध में प्रदेश कांग्रेस सेवादल औऱ उनकी यंग ब्रिगेड़ ने कुशासन मुक्ति आंदोलन के तहत सोमवार को प्रदेश कार्यालय राजीव भवन से जिलाधीश कार्यालय शिमला तक महंगाई के खिलाफ सिलेंडर उठाकर आक्रोश रैली निकाली।

इस दौरान कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड़ के कार्यकर्ताओं ने गले में फंदा डालकर अनोखा प्रदर्शन करते हुए केन्द्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। बाद में जिलाधीश के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा गया।
यंग ब्रिगेड के प्रभारी विक्रम ठाकुर ने कहा कि जो फंदा डालकर प्रदर्शन किया गया वह यह दर्शाता है कि जिस तरह केंद्र व प्रदेश सरकार महंगाई पर लगाम लगाने में नाकाम रही है। आम लोगों का जीवन-यापन दूभर हो गया है।
इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस सेवादल महासचिव (संगठन निर्माण) उषा मेहता, ब्लाॅक अध्यक्ष कसुम्पटी शक्त राम कश्यप, जिला शिमला यंग ब्रिगेड़ प्रभारी वीरेन्द्र बांश्टू ने भी विशेष रूप से शिरकत की।