पांवटा साहिब, 5 जुलाई : शिलाई विधानसभा क्षेत्र की टिटियाना पंचायत के लोगों ने बड़ी अहम पहल की है। प्रकृति व पर्यावरण के प्रति अपनी सम्मान प्रकट करते हुए पौधारोपण की जिम्मेदारी ली है। क्षेत्र के लोगों की सोच बेहद सराहनीय है। पंचायत में करीब 10 हजार पौधे रोंपे गए। बच्चों से लेकर बुजुर्गों सब ने इस अभियान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की।

दरअसल पौधारोपण को लेकर पंचायत के वरिष्ठ जनों व बुद्धिजीवियों ने पहले संयुक्त वात्र्ता की। इस दौरान पर्यावरण हो रहे नुक्सान व पेड़ों के कटान पर चिंता जाहिर की गई। बीआरसीसी मायाराम शर्मा ने बताया कि
समस्त पंचायतवासियों, नवयुवक मंडल, महिला मंडल, कर्मचारी वर्ग व श्री महासू देवता मंदिर समिति ने निर्णय लिया कि सड़क किनारे व जंगल के आसपास जहां भी संभव हो, पौधारोपण किया जाएगा, ताकि आने वाले समय में पर्यावरण संतुलन बना रह सके। इस दौरान रविवार को प्रत्येक ग्रामीण ने विभिन्न प्रजातियों के 10-10 पौधे रोंपकर पर्यावरण संरक्षण में योगदान दिया। साथ ही ये प्रण लिया कि वृक्ष बनने तक पौधों को पानी देने के साथ देखभाल भी की जाएगी। ग्रामीणों की इस तरह की सोच निंसंदेह सराहनीय है।
बीआरसीसी मायाराम शर्मा ने पौधारोपण के सफल आयोजन पर ग्रामीणों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण हम सबकी अहम जिम्मेदारी है। प्रकृति से जो हमने छीना है, उसे 10 गुना लौटाएंगे, तभी हमारी आनी वाली पीढ़ियां खुली हवा में सांस ले पाएंगी। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि रोंपे गए पौधों की देखभाल अपने बच्चों की तरह करें और उन्हें नियमित पानी देना सुनिश्चित करें। साथ ही पौधों को पशुओं से भी बचाना है।