ऊना, 5 जुलाई : गगरेट यूथ कांग्रेस द्वारा जारी क्रमिक हड़ताल के छठे दिन प्रदेश सरकार की सद्बुद्धि एवं छात्रों के कुशलक्षेम के लिए हवन रखा गया। इस दौरान प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई।

इस हवन में जिला यूथ कांग्रेस अध्यक्ष राघव ठाकुर, गगरेट यूथ कांग्रेस अध्यक्ष अमन ठाकुर, प्रदेश सेवादल सचिव सोहराब कालिया ने विशेष रूप से छात्रों के स्वास्थ्य के लिए आहुतियां डाली। यूथ कांग्रेस अध्यक्ष अमन ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार छात्रों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रही है और मानसिक रूप से उत्पीड़न कर रही है।
सरकार ने 18 से 45 आयु वर्ग की वैक्सीन ड्राइव बंद कर दी और पेपर शुरू कर दिए, जो आने वाले समय में स्वास्थ्य की बड़ी भूल साबित हो सकती है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार हर मोर्चे पर विफल है। न सरकार वैक्सीन लगवा पाने में सक्षम है और न ही ऑनलाइन पेपर लेने में सक्षम है। उन्होंने कहा कि जब तक दोनों वैक्सीन नहीं लग जाती, सरकार को पेपर नहीं लेने चाहिए। जहां छात्र मानसिक रूप से अभी दहशत में हैं, तो वहीं सरकार की जिद युवा शक्ति के लिए घातक साबित हो सकती है।
उन्होंने जयराम सरकार की छात्रों एवं उनके अभिभावकों के जीवन को खतरे में न डाले और पेपर रद्द कर छात्रों को प्रमोट करे। उन्होंने कहा कि सरकार ने यदि रोजगार के लिए इतनी जद्दोजहद दिखाई होती, तो प्रदेश में बेरोजगारी इतनी गति से न बढ़ती।