कांगड़ा, 05 जुलाई : उपमंडल बैजनाथ के खोपा गांव में व्यक्ति को बंदूक की सफाई करना उस समय महंगी पड़ गई, जब बंदूक से अचानक गोली चली गई। गोली सीधा 24 साल के युवक को लगी। जिस कारण युवक की मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक जगदीश चंद अपनी बंदूक की सफाई कर रहा था कि अचानक गोली चल गई। गोली सीधा भांजे रोहित के कंधे पर जा लगी। जिस कारण युवक घायल हो गया। परिजनों ने युवक को घायल अवस्था में मंडलीय चिकित्सालय पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद युवक को टांडा मेडिकल कॉलेज रैफर कर दिया। लेकिन युवक ने उपचार के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया।
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक 24 वर्षीय रोहित सेना में कार्यरत था। जो खोपा में अपने परिजनों के साथ मामा के घर आया हुआ था। पड़ोसियों द्वारा दिए बयान के मुताबिक रविवार सुबह जगदीश चंद के घर से धमाके की आवाज आई, जब वहां जाकर देखा तो मृतक युवक रोहित दरवाजे में पड़ा हुआ था। जबकि परिजन आंगन में मौजूद थे।
वही जगदीश ने बताया कि वह अपने घर के बाहर बंदूक की सफाई कर रहा था कि गलती से गोली चल गई। पड़ोसी के बयान पर पुलिस ने जगदीश पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।