संगड़ाह, 05 जुलाई : श्री रेणुका जी के विधायक व पुर्व मुख्य संसदीय सचिव विनय कुमार ने जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर द्वारा अध्यापकों के खिलाफ दिया गया बयान निंदनीय व शर्मनाक बताया ह। उन्होंने कहा कि शायद मंत्री जी भूल गए कि जब कोरोना काल अपने चरम पर था तो ये ही अध्यापक थे, जिन्होंने जान-जोखिम में डाल कर पंचायत इलेक्शन पूरे किए।

ये ही अध्यापक थे, जिन्होंने पुलिस के साथ बॉर्डर पर ड्यूटी दी। ये ही अध्यापक थे, जिन्होंने कोरोना के दौरान घर-घर कोरोना मरीजों को सुविधाएं दी राशन, दवाएं और अन्य जानकारियां दीं। बच्चों की शिक्षा बाधित न हो ऑनलाइन पढ़ाई करवाई, बच्चों को किताबें, वर्दियां, एमडीएम का राशन उपलब्ध करवाया।
मंत्री जी को चेतावनी है कि या तो तुरंत अध्यापक वर्ग से माफी मांगे या फिर अध्यापक वर्ग ऐसे मंत्रियों का बहिष्कार करें। विनय कुमार ने बताया कि मंत्री जी के द्वारा ऐसा बयान देना बहुत ही हैरानी हुई, जो इस तरह का गैर जिम्मेदाराना बयान दिया।